कश्मीर में आतंकी हमले के बाद कुणाल का केंद्र पर निशाना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने केंद्र सरकार की आलोचना की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 23, 2025 1:37 AM

कोलकाता. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा के केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान देश की सीमा सुरक्षित नहीं है. यह एक बार फिर प्रमाणित हो गया. उक्त घटना की सटीक जांच होनी चाहिए.” मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “कश्मीर में हुई घटना चिंताजनक है. उम्मीद है कि समुचित कदम उठाए जायेंगे, लेकिन कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहां इस तरह की गोलीबारी हो रही है! यह सुरक्षा की बड़ी विफलता है. केंद्र सरकार क्या कर रही है? वहां की सुरक्षा सुनिश्चित करने जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. इसके पहले हमने पुलवामा में हुई घटना देखी है.” बाद में उन्होंने कहा, “हम (तृणमूल) इस पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन यह कैसे हुआ? सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है. आतंकी सीमा पार कैसे घुस आये? क्या एनआइए, सीबीआइ जांच नहीं होगी? क्या महिला आयोग वहां नहीं जायेगा? पश्चिम बंगाल के बारे में आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, तो कश्मीर में हुई घटना को लेकर भाजपा नेता क्या कहेंगे?” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार द्वारा आरोप लगाया है कि पेशे शिक्षिका उनकी पत्नी कोयल मजूमदार को इस महीने का वेतन नहीं मिला है. उनके आरोप को लेकर श्री घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “तकनीकी समस्या के कारण वेतन मिलने में देरी हुई. इससे राजनीतिक का कोई संपर्क नहीं है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है