घर के बाथरूम में गिरे कुणाल घोष, पैर टूटा

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 25, 2025 1:04 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े. हादसे में उनका पैर टूट गया और सिर पर भी चोट आयी है. उन्हें तुरंत सॉल्टलेक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को उनकी सर्जरी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी फुटबॉल खेलते समय कुणाल घोष के पैर में गंभीर चोट लगी थी और वह टूट गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है