शुभेंदु के आरोपों को कृष्णानगर पुलिस ने किया खारिज

शनिवार की रात उन्होंने विसर्जन के दौरान कोतवाली थाने के आइसी अमलेंदु विश्वास का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया.

By SANDIP TIWARI | November 2, 2025 10:30 PM

कोलकाता. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कृष्णानगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान कोतवाली थाने के आइसी पर उत्सव में शामिल लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शनिवार की रात उन्होंने विसर्जन के दौरान कोतवाली थाने के आइसी अमलेंदु विश्वास का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा : कृष्णनगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर अन्यायपूर्ण अत्याचार करते हुए कोतवाली थाने के आइसी अमलेंदु विश्वास की भाषा दर्शाती है कि ममता बनर्जी का पुलिस प्रशासन हिंदुओं को किस नजर से देखता है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. भाजपा नेता का नाम लिये बिना कृष्णानगर जिला पुलिस ने जवाब में एक बयान जारी कर कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. ऐसे में घटना को सांप्रदायिक रंग देना अनुचित है. पुलिस ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णानगर जिला पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 31 अक्तूबर को जगद्धात्री पूजा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है