कोलकाता एसटीएफ ने हावड़ा स्टेशन से हथियार सप्लायर को किया अरेस्ट

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि आरोपी मुर्शिदाबाद से हावड़ा स्टेशन पहुंचा है.

By GANESH MAHTO | April 5, 2025 1:12 AM

मुर्शिदाबाद से कोलकाता के रास्ते चेन्नई भागने की फिराक में था आरोपी उसके कब्जे से आर्म्स, कारतूस एवं अर्धनिर्मित हथियार जब्त कोलकाता. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने हाल ही में आनंदपुर इलाके से हथियार के साथ एक महिला समेत दो आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. उन दोनों से पूछताछ के आधार पर मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा निवासी अमजदुल शेख (39) नामक आर्म्स सप्लायर को हावड़ा स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से इंप्रोवाईज्ड पिस्तॉल के साथ 10 राउंड कारतूस समेत मैगजीन एवं कुछ अर्धनिर्मित हथियार जब्त किया है. उसे शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 17 अप्रैल तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि आरोपी मुर्शिदाबाद से हावड़ा स्टेशन पहुंचा है. वह ट्रेन लेकर चेन्नई रवाना होनेवाला है. इस जानकारी के बाद ही आरोपी को शुक्रवार सुबह हावड़ा स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से बरामद हथियार वह कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसके हवाले करनेवाला था, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है