आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा केएमसी

नसबंदी केवल तभी की जायेगी, जब कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ हो. सर्जरी के बाद उसे अगले सात दिनों तक डॉग पाउंड में रखा जायेगा

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 12:27 AM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने इस महीने से आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिसे अगले साल भी जारी रखा जायेगा. अभियान के तहत किसी भी आवारा कुत्ते की सीधे डॉग पाउंड में नसबंदी नहीं की जायेगी. कुत्ते को सर्जरी से पहले कम से कम सात दिनों तक डॉग पाउंड में रखा जायेगा, ताकि उसकी सेहत पर नजर रखी जा सके और किसी भी इंफेक्शन या स्वास्थ्य समस्या का इलाज किया जा सके.नसबंदी केवल तभी की जायेगी, जब कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ हो. सर्जरी के बाद उसे अगले सात दिनों तक डॉग पाउंड में रखा जायेगा और फिर उसके पुराने इलाके में वापस छोड़ा जायेगा. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई आवारा कुत्ते कुपोषण, स्किन रोग या अन्य बीमारियों से जूझ रहे होते हैं, ऐसे मामलों में नसबंदी को कुछ दिनों के इलाज और देखभाल के बाद ही किया जायेगा.इस कार्यक्रम में राज्य के पशुपालन विभाग भी निगम की मदद करेगा. निगम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आवारा कुत्तों और नागरिकों, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रोग्राम को और मजबूत किया गया है. हालांकि इस बार अभियान पूरी तरह निगम के खर्च पर चलाया जायेगा. नगर निगम के अनुसार, महानगर में अनुमानित 84 हजार से अधिक आवारा कुत्ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है