खड़गपुर : गर्भस्थ शिशु की मौत पर बवाल
मृत शिशु के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
खड़गपुर. खड़गपुर शहर स्थित खड़गपुर महकमा अस्पताल में गर्भस्थ अवस्था में एक शिशु की मौत को लेकर भारी बवाल मच गया. मृत शिशु के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.भर्ती और छुट्टी को लेकर उठे सवाल
परिजनों के अनुसार 18 दिसंबर को चिकित्सकीय परामर्श पर गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन प्रसव की संभावना नहीं बताकर उसे छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद 24 दिसंबर को दोबारा प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया.देरी से उपचार का आरोप
मृत शिशु की नानी सुषमा मुखोपाध्याय ने आरोप लगाया कि गुरुवार तड़के गर्भवती महिला मामनी की हालत अचानक गंभीर हो गयी थी. उस समय ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को बार-बार जानकारी देने के बावजूद काफी देर तक कोई त्वरित कदम नहीं उठाया गया. आरोप है कि देर से ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के कारण गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थिति बताने पर नर्सों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.प्रदर्शन और जांच का आश्वासन
घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. बाद में स्थिति को काबू में कर लिया गया. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खड़गपुर महकमा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की चेयरपर्सन हेमा चौबे ने घटना को अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच का आश्वासन मिलने के बावजूद परिजन निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं. गर्भस्थ शिशु की मौत की घटना ने एक बार फिर खड़गपुर महकमा अस्पताल की चिकित्सा परिसेवा पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
