तृणमूल नेता ने फर्जी पिता दिखा बनवाया वोटर कार्ड!

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य संचय दास गंभीर विवादों में घिर गये हैं. उन पर आरोप है कि बांग्लादेश से भारत आने के बाद उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपने असली पिता की जगह पड़ोसी का नाम दर्ज करवाया था.

By BIJAY KUMAR | December 6, 2025 11:21 PM

कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य संचय दास गंभीर विवादों में घिर गये हैं. उन पर आरोप है कि बांग्लादेश से भारत आने के बाद उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपने असली पिता की जगह पड़ोसी का नाम दर्ज करवाया था. यह आरोप काकद्वीप के 84 नंबर बूथ के निवासी बासुदेव दास ने बीडीओ कार्यालय में लगाया है. दास का आरोप है कि वर्ष 2002 में संचय दास ने वोटर कार्ड बनवाते समय पिता के नाम के रूप में उनका ही नाम लिखवा दिया था.दास प्रतापादित्यनगर ग्राम पंचायत के पश्चिम गोविंदपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्तमान में संचय दास जिला परिषद के 20 नंबर सीट से तृणमूल के निर्वाचित सदस्य हैं. एक निजी चैनल के समक्ष आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उनका मूल घर बांग्लादेश के चटगांव में था और वह कम उम्र में भारत आये थे. हालांकि, उन्होंने बासुदेव दास को अपना असली पिता बताते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.

भाजपा काकद्वीप मंडल-दो के अध्यक्ष अनिमेष नस्कर ने तंज कसते हुए कहा कि अगर एसआइआर की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तो यह मामला सामने ही नहीं आता और मतदाता सूची में पिता के रूप में बासुदेव दास का नाम चलता रहता. राजनीतिक गलियारे में इस मुद्दे ने नया विवाद पैदा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है