जेयू की ग्लोबल एलुमनाई मीट तीन जनवरी को

आइआइटी, खड़गपुर की निदेशक सुमन चक्रवर्ती, जेयू की छात्रा रही हैं. उन्होंने जेयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है.

By GANESH MAHTO | December 27, 2025 1:48 AM

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी ने आइआइटी, खड़गपुर की निदेशक सुमन चक्रवर्ती को आइआइटी की तरह अपने एलुमनाई नेटवर्क के जरिये यूनिवर्सिटी की फंड रेजिंग की कोशिशों को बढ़ाने के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए बुलाया है. आइआइटी, खड़गपुर की निदेशक सुमन चक्रवर्ती, जेयू की छात्रा रही हैं. उन्होंने जेयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. तीन जनवरी को होनेवाली यूनिवर्सिटी की ग्लोबल एलुमनाई मीट में वह अपना अनुभव साझा करेंगी. जेयू के वाइस-चांसलर डॉ चिरंजीब भट्टाचार्य ने कहा कि जेयू को सरकारी फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है और दुनियाभर में एलुमनाई का बड़ा पूल होने के बावजूद वह अपने फंडरेजिंग अभियान को बढ़ा नहीं पा रहे हैं. किसी भी दूसरे आइआइटी की तरह आइआइटी खड़गपुर अपने एलुमनाई बेस को बढ़ाने में बहुत सफल रहा है, जिससे पुराने स्टूडेंट्स से बड़े पैमाने पर योगदान मिलता है. वीसी ने आगे कहा कि हम आइआइटी खड़गपुर के निदेशक से सुझाव मांग रहे हैं कि फंड संग्रह कैसे किया जाये. इतना मजबूत नेटवर्क कैसे बनायें, ताकि जेयू उनसे सीख सके और फायदा उठा सके.

जिस तरह से आइआइटी, कानपुर अपने पुराने स्टूडेंट्स तक पहुंचता है, ऐसा कुछ है जिसके बारे में जेयू ने कभी नहीं सोचा था. दुनिया भर में एलुमनाई नेटवर्क किसी भी इंस्टीट्यूट की ग्रोथ के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम रहा है. हम इसमें सुधार लाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है