जेयू के वाइस चांसलर कैंपस में पुलिस आउटपोस्ट नहीं चाहते

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) कैंपस में सुरक्षा के मद्देनजर नये सीसीटीवी कैमरे तो लगाये जा रहे हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | December 1, 2025 12:55 AM

संवाददाता, कोलकाता.

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) कैंपस में सुरक्षा के मद्देनजर नये सीसीटीवी कैमरे तो लगाये जा रहे हैं, लेकिन कैंपस के अंदर पुलिस आउटपोस्ट बनाने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि हम यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने के पक्ष में नहीं हैं.

हम कैंपस में पुलिस आउटपोस्ट नहीं चाहते. हमें इस प्रस्ताव पर कई आपत्तियां हैं. यूनिवर्सिटी कैंपस में निश्चित रूप से और सीसीटीवी कैमरे लगायेगी और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए और सिक्योरिटी कर्मचारी नियुक्त करेगी, लेकिन कैंपस में पुलिस आउटपोस्ट नहीं चाहती. उन्होंने कहा : हम कैंपस में स्थायी पुलिस पोस्टिंग के विचार से सहमत नहीं हैं. मार्च में, कोलकाता पुलिस ने यूनिवर्सिटी को पत्र लिख कर कैंपस में एक स्थायी आउटपोस्ट बनाने के लिए जगह मांगी थी. कुछ दिनों पहले ही छात्रों के एक ग्रुप ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को परेशान किया था और उनके साथ बदसलूकी की थी, जब वे एक प्रोग्राम में शामिल होने वहां गये थे. पुलिस ने गेट नंबर चार के पास 4,000 स्क्वायर फीट जगह मांगी थी. अक्तूबर तक, यूनिवर्सिटी का कहना था कि जब तक उन्हें फुल-टर्म वीसी नहीं मिल जाता, तब तक वे इस मामले पर फैसला नहीं कर पायेगी. अब नये वाइस चांसलर चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि कैंपस में पुलिस आउटपोस्ट उचित नहीं है. कोर्ट के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मी नियुक्त किये जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल, जो उसकी सबसे बड़ी निर्णायक बॉडी है, उसकी मीटिंग में फाइनल विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है