जेयू : प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बैठक कर सकते हैं वीसी

जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता के अस्वस्थ होने पर उन्हें बाईपास के निकट एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.

By GANESH MAHTO | March 17, 2025 12:48 AM

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भास्कर गुप्ता अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें 15 दिन तक आराम करने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है, लेकिन वह सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर जा सकते हैं. यह उम्मीद जतायी जा रही है कि कैंपस में प्रदर्शन करनेवाले छात्रों के साथ वह बैठक करेंगे या उनके साथ चर्चा करेंगे, ताकि स्थिति को सामान्य रखा जा सके. गत एक मार्च को जेयू कैंपस में हुई घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता के अस्वस्थ होने पर उन्हें बाईपास के निकट एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जब एक मार्च को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार रोककर विरोध प्रदर्शन कर गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी थी. इसके बाद छात्रों ने कुलपति से चर्चा की मांग की थी, लेकिन वह अस्पताल में भर्ती थे. अब प्रश्न यह है कि किस प्रकार की चर्चा वह छात्रों से कर सकते हैं. समग्र स्थिति में दो बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. सबसे पहले, लालबाजार विश्वविद्यालय परिसर में एक पुलिस चौकी स्थापित करना चाहता है. क्या विश्वविद्यालय इसे हरी झंडी देगा? इस संबंध में विभिन्न अभ्यास चल रहे हैं. इस बात पर बहुत बहस है कि जादवपुर के संबंध में अंततः क्या निर्णय लिये गये हैं. सूत्रों के अनुसार कार्यवाहक कुलपति सोमवार सुबह विश्वविद्यालय का दौरा कर सकते हैं, लेकिन क्या बैठक होगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. कुलपति परिसर में आयेंगे, ऐसी स्थिति में छात्रों की भूमिका क्या होगी, यह एक अहम सवाल है. छात्रों को शांतिपूर्ण अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, इस तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है