जेयू ने पीएचडी स्कॉलर्स के लिए आइसीसी चुनाव टाला

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने अपनी आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) के लिए एक नियमित पीएचडी स्कॉलर प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए चुनाव टाल दिया है, जिससे मतदान की तारीख अब बदलकर दो दिसंबर कर दी गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:37 AM

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) ने अपनी आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) के लिए एक नियमित पीएचडी स्कॉलर प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए चुनाव टाल दिया है, जिससे मतदान की तारीख अब बदलकर दो दिसंबर कर दी गयी है. चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और युवा कल्याण के वरिष्ठ निदेशक बप्पा मलिक द्वारा जारी एक अधिसूचना में इस फैसले की घोषणा की गयी, जिसमें कहा गया कि सलाहकार समिति के अनुरोध और कुलपति से मंजूरी के बाद स्थगन किया गया है.

अधिसूचना के अनुसार, मतगणना तीन दिसंबर को होगी. चुनाव के अन्य पहलू समान रहेंगे. स्थगन जादवपुर विश्वविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद द्वारा उठायी गयी आपत्तियों के बाद हुआ है, जिसने मांग की थी कि पहले की चुनाव अधिसूचना को वापस लिया जाये और निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुपालन में फिर से नयी सूचना जारी की जाये.

वहीं, इस मुद्दे पर जेयू टीएमसीपी ने कहा कि यूनिवर्सिटी का सिर्फ पोलिंग की तारीख बदलने और पहले के नॉमिनेशन और वोटर-लिस्ट प्रक्रिया को बनाये रखने का फैसला मंजूर नहीं है. उसने कहा कि नॉमिनेशन विंडो नयी तारीख से पहले फिर से खुलनी चाहिए और अधूरी प्रक्रिया की वजह से योग्य स्कॉलर नॉमिनेशन पेपर फाइल नहीं कर पा रहे हैं. उसने यह भी कहा कि अपडेटेड वोटर लिस्ट अभी भी पब्लिक नहीं की गयी है. संगठन ने इसे टालने को अपने आंदोलन का पहला नतीजा बताया. वह सही प्रक्रिया के लिए अपने विरोध को और तेज करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है