जेयू ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन पद की भर्ती के लिए एक आधिकारिक सूचना जारी की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 26, 2025 1:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन पद की भर्ती के लिए एक आधिकारिक सूचना जारी की है. इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जादवपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिये ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है. इस पद पर भर्ती के लिए पूरा विवरण दे दिया गया है.

इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयु सीमा, तनख्वाह स्ट्रक्चर, चयन प्रक्रिया, आवेदन चरण और और ऑफिशियल नोटिफिकेशन और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के सीधे लिंक शामिल हैं. जेयू की आधिकारिक वेबसाइट jadavpuruniversity.in पर सभी विवरण दिया गया है. केवल शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवार को ही आगे की एडमिनिस्ट्रेटिव नौकरियों के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवार के चयन पर यूनिवर्सिटी अथॉरिटी का फैसला आखिरी होगा और इस बारे में कोई बातचीत नहीं की जायेगी.

इस प्रक्रिया में सिर्फ जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्थायी फैकल्टी सदस्य और इच्छुक स्थायी अधिकारी ही एनेक्सर-I में दिये गये आवेदन फार्म के अनुसार भरा हुआ आवेदन, रजिस्ट्रार, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता के पते पर जमा कर सकते हैं. आवेदन की सिर्फ हार्ड कॉपी ही स्वीकार की जायेगी. तय तिथि के अंदर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है