विदेशों में भी चंदननगर की जगद्धात्री पूजा की धूम

ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, अमेरिका व इटली भेजी जा रहीं प्रतिमाएं

By SANDIP TIWARI | October 25, 2025 11:22 PM

ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, अमेरिका व इटली भेजी जा रहीं प्रतिमाएं कोलकाता. दुर्गापूजा की तरह ही अब हुगली जिले के चंदननगर की जगद्धात्री पूजा भी देश और विदेश में प्रसिद्ध होती जा रही है. अपनी भव्य लाइटिंग और अद्भुत सजावट के लिए मशहूर इस पूजा को देखने हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. कुम्हारटोली के मूर्तिकारों के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में जगद्धात्री पूजा के आयोजकों और मूर्तियों के ऑर्डर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उनका कहना है कि अब यह पूजा केवल चंदननगर तक सीमित नहीं रही. इसकी लोकप्रियता कोलकाता सहित विदेशों तक फैल चुकी है. मूर्तिकारों ने बताया कि इस बार जगद्धात्री देवी की प्रतिमाएं ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, अमेरिका और इटली के विभिन्न प्रांतों में भेजी गयी हैं. उनका कहना है कि विदेशी बंगाली समुदाय अब न सिर्फ दुर्गापूजा, बल्कि जगद्धात्री पूजा भी बड़े उत्साह से मनाने लगे हैं. एक मूर्तिकार ने खुशी जताते हुए कहा : पहले हमारी मूर्तियां सिर्फ चंदननगर और आसपास के इलाकों तक जाती थीं, लेकिन अब विदेशों में भी मां जगद्धात्री की पूजा हो रही है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. पिछले कुछ वर्षों में कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में भी जगद्धात्री पूजा पंडालों की संख्या में वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूजा अब बंगाल की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा बन चुकी है, जो विश्वभर में बंगाली परंपरा और कला का संदेश पहुंचा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है