योग्य व अयोग्य को अलग करना संभव
शिक्षक नियुक्ति घोटाला. सांसद अभिजीत गांगुली ने दिया कमेटी बनाने का प्रस्ताव
शिक्षक नियुक्ति घोटाला. सांसद अभिजीत गांगुली ने दिया कमेटी बनाने का प्रस्ताव कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि योग्य व अयोग्य को अलग करना संभव है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को वह दीदी कह कर संबोधित करेंगे. बता दें कि गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने उनका नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि दीदी इस समय एक कमेटी का गठन करें. मुझे पूरा भरोसा है कि जिन्होंने भ्रष्ट तरीके से नौकरी ली है और जिन्होंने मेधा के आधार पर नौकरी पायी है, उन्हें अलग करना अब भी संभव है. किसी पर कोई दोषारोपण वह नहीं करना चाहते हैं. इस समय जिन लोगों की नौकरी चली गयी है, उन्हें बचाना होगा. इसलिए मेरा सुझाव है कि एक कमेटी का गठन हो. कमेटी के चेयरमैन के रूप में शिक्षा मंत्री रह सकते हैं. कमेटी में एडवोकेट जनरल, विकास रंजन भट्टाचार्य, मुख्य शिकायतकर्ता सुदीप्त दासगुप्ता, फिरदौस शमीम, स्कूल सेवा आयोग के चेयरमैन व उनके वकील सहित वह खुद भी शामिल होना चाहते हैं. हम सभी बैठ कर बात करें तो समाधान निकल सकता है. यह समय किसी पर दोष मढ़ने का नहीं है. जो मुश्किल में पड़े हैं, उन्हें बचाना होगा. मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं. कमेटी का काम योग्य व अयोग्य को अलग करने पर फोकस होगा. हालांकि तृणमूल नेताओं ने सांसद गांगुली के बयान को महत्व देने से इंकार किया. तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व कल्याण बनर्जी ने कहा कि सांसद गांगुली की बात कोई नहीं सुनता है. कमेटी के बारे में पूछे जाने पर माकपा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर इस पर विचार किया जा सकता है. लेकिन अब यह करना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
