दिसंबर तक पथश्री योजना के सभी कार्य पूरे करने का निर्देश
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिलों में पथश्री योजना के तहत जिन ग्रामीण सड़कों की पहचान की गयी है, उन पर कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये.
मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को तेजी से निविदा प्रक्रिया शुरू करने को कहा कोलकाता. राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने शनिवार को राज्य सचिवालय में पथश्री योजना की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत व ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिलों में पथश्री योजना के तहत जिन ग्रामीण सड़कों की पहचान की गयी है, उन पर कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया को भी बिना देरी शुरू करना आवश्यक है. मुख्य सचिव के अनुसार, दिसंबर तक पथश्री योजना के सभी कार्य पूरे कर लिए जाने चाहिए. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार सड़कों के विकास पर विशेष जोर दे रही है. हाल ही में नबान्न भवन में हुई कैबिनेट बैठक में पथश्री योजना के तहत नयी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गयी थी. पथश्री योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुल 20,030 किलोमीटर नयी सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 15,011 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेंगी, जिसके तहत करीब 9,000 नयी सड़कें शामिल हैं. वहीं, शहरी क्षेत्रों में 5,030 किलोमीटर लंबाई की 11,365 सड़कें विकसित की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
