तृणमूल नेता जयप्रकाश ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क और बढ़ाने का दिया निर्देश

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क और बढ़ाने का निर्देश दिया है.

By SANDIP TIWARI | October 12, 2025 10:33 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क और बढ़ाने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि “बालुरघाट में तृणमूल का संगठन है, कार्यकर्ता हैं, लेकिन जनता से सीधा जुड़ाव संभवत: वैसा नहीं हो पा रहा है, जैसा होना चाहिए. दक्षिण दिनाजपुर में भाजपा का मजबूत संगठन नहीं है, फिर भी उनके पास वोट है. यही वजह रही कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां तृणमूल को पराजय झेलनी पड़ी.” श्री मजूमदार ने राज्य में होनेवाले अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को मैदान में उतर कर जनता से जुड़ने का निर्देश दिया. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजया सम्मिलनी में उन्होंने कहा, “अगर तृणमूल को बालुरघाट में विधानसभा सीट जीतनी है, तो हमें आत्मसंतोष छोड़कर सक्रिय होना होगा. हर जनप्रतिनिधि को लोगों के बीच जाकर काम करना होगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है