भारत-नेपाल सीमा के 100 गांवों को रोशन करने की महत्वपूर्ण पहल
सिग्निफाई ने अपने ब्राइटर लाइव्स बेटर वर्ल्ड अभियान के तहत तर्क फाउंडेशन के सहयोग से इस पहल की शुरुआत की है.
सुरक्षा व विकास को मिलेगी मजबूती
कोलकाता. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 100 गांवों को रोशन करने की एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है. सिग्निफाई ने अपने ब्राइटर लाइव्स बेटर वर्ल्ड अभियान के तहत तर्क फाउंडेशन के सहयोग से इस पहल की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सुरक्षित, सशक्त और आपस में जुड़े हुए समुदायों का निर्माण करना है.
इस पहल के बारे में सिग्निफाई के गवर्नमेंट अफेयर्स, स्ट्रेटेजी और सीएसआर प्रमुख निखिल गुप्ता ने बताया कि लगभग 1700 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर कई जीवंत समुदाय रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के जीवन में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शाम के बाद लोगों की आवाजाही, आर्थिक गतिविधियां और सामुदायिक सुरक्षा लंबे समय से प्रभावित होती रही हैं.
उन्होंने कहा कि इन गांवों में एलईडी स्ट्रीटलाइट की स्थापना से न केवल अंधेरे की समस्या दूर होगी, बल्कि शाम के समय सुरक्षा बढ़ेगी, स्थानीय आजीविका को समर्थन मिलेगा और मजबूत सामुदायिक नेटवर्क के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पहल सीमावर्ती इलाकों के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम है.
वहीं, तर्क फाउंडेशन के फाउंडिंग पार्टनर मनोविराज सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 100 गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगना ग्रामीण सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
