इंडिगो के विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को बुधवार शाम फ्यूल लीक होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 23, 2025 1:16 AM

संवाददाता, दमदम

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को बुधवार शाम फ्यूल लीक होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) वाराणसी से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया. घटना की वजह से हड़कंप मच गया था. सभी यात्रियों में आतंक फैल गया था. जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 166 यात्री सवार थे. सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को एराइवल हॉल में बैठाया गया है, जबकि तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान ठीक होने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा. बताया जाता है कि फ्यूल लीक होने की सूचना के बाद इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है