इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन

इंडियन आइडल-3 के विजेता और ‘पाताल लोक 2’ में नजर आये प्रशांत तमांग का रविवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 12, 2026 2:19 AM

हृदयाघात से 43 साल की आयु में हुआ निधन

दार्जिलिंग का रहने वाला है तमांग का परिवार, कोलकाता पुलिस में कर चुके हैं काम

संवाददाता, नयी दिल्ली/कोलकाता

इंडियन आइडल-3 के विजेता और ‘पाताल लोक 2’ में नजर आये प्रशांत तमांग का रविवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे. तमांग के करीबी दोस्त और गायक महेश सेवा ने बताया कि गायक-अभिनेता का निधन यहां जनकपुरी स्थित उनके आवास पर हुआ. उन्होंने कहा: उनका शव अब भी अस्पताल में है. परिवार इस बारे में विचार कर रहा है कि अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाये या दार्जिलिंग में. तमांग का जन्म चार जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में एक नेपाली भाषी गोरखा परिवार में हुआ था. उनके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत थे और सेवा के दौरान ही उनका निधन हो गया, जिसके बाद तमांग ने अपने पिता का पद संभालने के लिए स्कूल छोड़ दिया. दोस्तों के प्रोत्साहन से उन्होंने 2007 में रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ के लिए ऑडिशन दिया, जहां उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली. तमांग की जीत पर दार्जिलिंग की पहाड़ियों, सिक्किम और नेपाल के कुछ हिस्सों में अभूतपूर्व जश्न मनाया गया था. इसके बाद उन्होंने 2010 में अपना पहला एल्बम ‘धन्यवाद’ जारी किया और भारत व विदेशों में नियमित रूप से संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देते रहे. उन्हें हाल ही में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में देखा गया था, जहां उन्होंने डेनियल लेचो नामक एक हत्यारे की भूमिका निभायी थी. अभिनेता अब सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म “बैटल ऑफ गलवान ” में पर्दे पर दिखायी देंगे. यह 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तमांग के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा: इंडियन आइडल के लोकप्रिय गायक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से मैं व्यथित हूं. दार्जिलिंग की पहाड़ियों से उनका जुड़ाव और कोलकाता पुलिस के साथ उनका पूर्व संबंध उन्हें बंगाल में हम सभी के लिए विशेष रूप से प्रिय बनाता था. मैं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. तमांग के परिवार में उनकी पत्नी गीता थापा और चार वर्षीय बेटी आरिया तमांग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है