अवैध कॉल सेंटर का खुलासा, गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार
लालबाजार स्थित साइबर थाने ने अवैध कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कोलकाता.
लालबाजार स्थित साइबर थाने ने अवैध कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. अदालत में सरकारी वकील राधानाथ रंग ने गिरफ्तार लोगों की जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि गिरोह के सदस्य मूलत: बांग्लादेशी पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अकेलापन दूर करने के लिए महिला दोस्त से दोस्ती करवा देने का लालच देकर सोशल मीडिया के जरिये उन्हें डेटिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. इस तरह से धोखाधड़ी का गिरोह चलाया जा रहा था.इसकी जानकारी मिलने पर लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, उपकरण और विभिन्न बैंक दस्तावेज जब्त किये. इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जरूरत है. इसके बाद अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
