आंध्र प्रदेश में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का सरगना कोलकाता से गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का सरगना कोलकाता में छिपा हुआ था. आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआइडी टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से वियतनामी निवासी हू हू दाई को गिरफ्तार किया.

By BIJAY KUMAR | December 9, 2025 11:08 PM

कोलकाता.

आंध्र प्रदेश में अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का सरगना कोलकाता में छिपा हुआ था. आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआइडी टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से वियतनामी निवासी हू हू दाई को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हू हू दाई के पास से एक सिमबॉक्स और 50 से अधिक अवैध तरीके से हासिल किये गये सिम कार्ड बरामद किये गये. पुलिस उसके वीजा और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गैर-कानूनी तरीके से देश में आया था या वीजा समाप्त होने के बाद भी वहीं रुका हुआ था. सूत्रों के अनुसार, हाल ही में आंध्र प्रदेश पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ स्थानों पर गैर-कानूनी फोन कॉल की जा रही हैं. जांच के दौरान पता चला कि इसके पीछे एक वियतनामी निवासी है, जो कोलकाता में छिपा हुआ है. इस जानकारी के आधार पर आंध्र प्रदेश पुलिस ने कोलकाता के नेताजी नगर में तलाशी ली और हू हू दाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को आंध्र प्रदेश ले जाया गया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है