आइआइटी खड़गपुर करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की मेजबानी

यह आयोजन और भी विशेष हो जाता है, क्योंकि यह संस्थान के प्लेटिनम जुबिली वर्ष (75 वर्ष) के उत्सव के साथ आयोजित हो रहा है.

By GANESH MAHTO | December 8, 2025 1:22 AM

खड़गपुर. देश के प्रथम आइआइटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, आठ से 12 दिसंबर के बीच स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025, हार्डवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा. यह आयोजन और भी विशेष हो जाता है, क्योंकि यह संस्थान के प्लेटिनम जुबिली वर्ष (75 वर्ष) के उत्सव के साथ आयोजित हो रहा है. वर्ष 2017 में शुरू हुआ और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन आज विश्व का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मंच बन चुका है. यह मंच उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, उद्योगों और गैर-सरकारी संगठनों की वास्तविक समस्याओं पर काम करने का अवसर देता है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संरक्षण में निरंतर आगे बढ़ रही है. सह संरक्षकों में डॉ सुकांत मजूमदार, जयंत चौधरी, शिक्षा सचिव विनीत जोशी, एआइसीटीई अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम व उपाध्यक्ष डॉ अभय जेरे शामिल हैं. इस वर्ष प्रधानमंत्री ऑनलाइन राष्ट्रीय नवाचार आंदोलन का उद्घाटन करेंगे और देशभर के लाखों युवा नवाचारकों को प्रेरित करेंगे. आइआइटी खड़गपुर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में संस्थान के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भी शामिल होंगे. जमशेदपुर के जिलाधिकारी और पूर्व छात्र कर्ण सत्यार्थी इस समारोह का उद्घाटन करेंगे. डॉ अर्पण पाल, चीफ साइंटिस्ट और रिसर्च हेड, टीसीएस रिसर्च, व आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क के सहयोगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. टीसीएस, जो एसआईएच का राष्ट्रीय साझेदार है, शिक्षा-उद्योग सहयोग को और मजबूत करता है, जो देश में नवाचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रतिभागियों को तीन प्रभावशाली अतिथि व्याख्यानों का लाभ मिलेगा, जिनमें अकादमिक, औद्योगिक और स्टार्टअप जगत के नेतृत्वकर्ता शामिल होंगे. ये सत्र विद्यार्थियों को सृजनात्मक समस्या-समाधान के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें अत्याधुनिक अनुसंधान, उद्यमिता मार्गों व अनुप्रयुक्त इंजीनियरिंग प्रथाओं से परिचित करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है