एक सप्ताह में आदेश वापस नहीं हुआ तो करेंगे एसपी कार्यालय का घेराव

नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य को खुली चेतावनी दी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:13 AM

कहा- राजनीतिक दबाव में हुई कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक को खुली चेतावनी

प्रतिनिधि, हल्दिया

पूर्व मेदिनीपुर जिले में विलेज पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त करने और सिविक वॉलंटियर्स के स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य को खुली चेतावनी दी. नंदीग्राम के हरिपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारी ने दावा किया कि इन कार्रवाईयों के पीछे राजनीतिक दबाव काम कर रहा है और इसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तथा राजनीति से जुड़े एक निजी संगठन की भूमिका है.

अधिकारी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम के दीपांजन पाल नामक विलेज पुलिस कर्मी के परिवार पर एक निजी राजनीतिक परामर्श कंपनी (आइपैक) के प्रतिनिधियों ने भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने का दबाव डाला. उन्होंने परिवार को अच्छी नौकरी देने का लालच भी दिया, लेकिन मना करने पर पाल को सेवा से हटा दिया गया. अधिकारी ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया. भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि जिले में कुल 17 सिविक वॉलंटियर्स का तबादला किया गया है, जिनमें से नौ नंदीग्राम के हिंदू समुदाय से हैं. उनके अनुसार, यह स्थानांतरण धर्म के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि इनमें कुछ तृणमूल समर्थक भी शामिल हैं, जिन्हें केवल हिंदू होने की वजह से हटाया गया.

अधिकारी ने चेतावनी दी कि दीपांजन पाल को काम पर वापस लाने के लिए वह किसी भी हद तक जायेंगे और जरूरत पड़ने पर मामला सुप्रीम कोर्ट तक ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरण के आदेश वापस नहीं लिए गये, तो भाजपा आम लोगों को साथ लेकर पहले नंदीग्राम थाने और उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वाममोर्चा शासनकाल के दौरान भी पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ इसी तरह के मुद्दों पर उन्होंने संघर्ष किया था और यदि धर्म के नाम पर अत्याचार नहीं रुका, तो आगे भी लड़ाई जारी रहेगी. अधिकारी के आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए मीडिया ने पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है