मुस्लिम भाजपा को समझते तो हर घर से कलाम निकलते
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मुस्लिम समुदाय द्वारा भाजपा को वोट नहीं दिये जाने के संबंध में कहा कि अगर मुसलमान भाजपा को समझ जाते तो यहां हर घर से कलाम निकलते, अल-फलाह वाले नहीं.
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मुस्लिम समुदाय द्वारा भाजपा को वोट नहीं दिये जाने के संबंध में कहा कि अगर मुसलमान भाजपा को समझ जाते तो यहां हर घर से कलाम निकलते, अल-फलाह वाले नहीं. उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी धार्मिक ध्रुवीकरण की वजह से जीत रही हैं. राज्य में करीब 30 प्रतिशत मुस्लिम वोट धार्मिक कारणों से ममता बनर्जी के पास जा रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि बंगाल में मुसलमानों का कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बंगाल में मुस्लिम वोट एकतरफा ममता बनर्जी की पार्टी को जा रहा है. अल्पसंख्यकों को डराया जाता है कि भाजपा आयेगी तो ये हो जायेगा, वो हो जायेगा. भाजपा किसी को अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक के नजरिये से नहीं देखती. उन्होंने कहा कि हमारी कोई योजना धर्म के नाम पर नहीं बनी है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बंगाल की डेमोग्राफी में बदलाव करना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की वर्तमान सरकार राष्ट्रवादी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार बंगाल में सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उन्हाेंने आगे कहा कि आगामी चुनाव में हम 160 से 180 सीटें जीत कर सत्ता हासिल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
