ममता अगर दोबारा सत्ता में लौटीं, तो बांग्लादेश बन जायेगा बंगाल : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 27, 2025 2:11 AM

बैरकपुर. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी फिर सत्ता में लौटीं, तो पश्चिम बंगाल के हालात बांग्लादेश जैसे हो जायेंगे. श्री अधिकारी ने भाषा के आधार पर लोगों को परेशान करने को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है. कोई भी किसी राज्य में रह सकता है. श्री अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये आने वाले समय में पश्चिम बंगाल को भी बांग्लादेश बना देंगे. इस अवसर पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन सिंह, भाजपा बैरकपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष तापस घोष, भाजपा नेता प्रियांगु पांडे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है