हैदराबादी बाउंसर निकले कोलकाता के हुमायूं बोले-साजिश

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गये हैं. उनकी सुरक्षा के लिए बताये गये हैदराबाद के बाउंसरों की सच्चाई सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में नयी हलचल मच गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 12, 2025 1:52 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गये हैं. उनकी सुरक्षा के लिए बताये गये हैदराबाद के बाउंसरों की सच्चाई सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में नयी हलचल मच गयी है. खुलासा हुआ है कि जिन आठ बाउंसरों को कबीर के लिए हैदराबाद से भेजा गया बताया गया था, वे वास्तव में कोलकाता के निवासी हैं. बुधवार देर रात यह जानकारी सामने आते ही हुमायूं कबीर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया है और उनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से साजिश रची जा रही है. तृणमूल से निलंबन के बाद से ही कबीर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि तीन महीने तक हवाई मार्ग से आवागमन के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर किराये पर लिया है और एक उद्योगपति उनकी सुरक्षा के लिए हैदराबाद से आठ प्रशिक्षित बाउंसर भेज रहे हैं. इसके बाद से विभिन्न कार्यक्रमों में उनके साथ बाउंसरों की मौजूदगी देखी जा रही थी.

लेकिन बुधवार की रात जैसे ही यह खुलासा हुआ कि सभी कथित बाउंसर दरअसल कोलकाता के हैं, कबीर ने तुरंत उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी साजिश रची जा रही है कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ. जिन्हें मैं हैदराबादी समझ रहा था, वे सभी कोलकाता के निकले. यह मेरे खिलाफ योजनाबद्ध षड्यंत्र है.”

सूत्रों के अनुसार, कबीर ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी से बाउंसरों के दस्तावेज मांगे थे. एजेंसी ने दावा किया था कि दस्तावेजी जांच के दौरान बाउंसर हवाईअड्डे पर अटके हुए हैं. बाद में कबीर को पता चला कि वे पहले से ही उसी समय उनके साथ मौजूद थे और सभी स्थानीय निवासी हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह प्रकरण आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकता है. निलंबन और बाबरी मस्जिद शिलान्यास विवाद के बाद पहले से ही विवादों में घिरे हुमायूं कबीर की मुश्किलें इस खुलासे से और बढ़ सकती हैं. वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि विधायक को बदनाम करने के लिए लगातार साजिशें रची जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है