घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, घायल

बागनान थाना क्षेत्र की ओड़फुली ग्राम पंचायत के धड़ामन्ना इलाके में शनिवार दोपहर घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 30, 2025 12:59 AM

हावड़ा. बागनान थाना क्षेत्र की ओड़फुली ग्राम पंचायत के धड़ामन्ना इलाके में शनिवार दोपहर घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि पति ललटू भौमिक ने अपनी पत्नी मामनी भौमिक (30) पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मामनी को पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, फिर उलबेड़िया मेडिकल कॉलेज और अंततः एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस आरोपी लालटू की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मामनी और लालटू की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनका एक आठ वर्ष का पुत्र है. परिजनों का आरोप है कि लालटू शराब के नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था, इसी कारण मामनी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. हाल ही में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद निर्णय लिया गया था कि दोनों अलग-अलग रहेंगे और एक-दूसरे से संपर्क नहीं रखेंगे.

घटना के दिन लालटू पत्नी से बातचीत करने उसके मायके पहुंचा, जहां विवाद बढ़ गया और उसने चाकू से हमला कर दिया. ओड़फुली ग्राम पंचायत के उपप्रधान रघुनाथ ने बताया कि लालटू घर बसाना चाहता था, लेकिन लगातार मारपीट से तंग आकर मामनी अलग रहना चाहती थी. इस मामले में कानून अपना काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है