गर्भवती को पीटने व पेट में लात मारने का आरोपी पति अरेस्ट
विधाननगर के नारायणपुर थाना पुलिस ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने और उसके पेट में लात मारने के आरोप में प्रीतम सरकार (22) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के नारायणपुर थाना पुलिस ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने और उसके पेट में लात मारने के आरोप में प्रीतम सरकार (22) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रीतम नारायणपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर के पालपाड़ा का निवासी है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता मौसमी दास की शादी प्रीतम से 17 अक्टूबर 2023 को हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे उसके पति, सास और दो ननदों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. मौसमी ने बताया कि 13 जुलाई को उसके पति ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके पेट में लात मारी, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गयी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
