मुर्शिदाबाद की राजनीति का रंग 48 घंटे में बदल सकता हूं

मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के एक विवादित बयान से जिले की राजनीति में फिर हलचल मच गयी है. बुधवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, तो वह 48 घंटे के भीतर मुर्शिदाबाद की राजनीति का रंग बदल देंगे.

By BIJAY KUMAR | November 6, 2025 10:05 PM

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के एक विवादित बयान से जिले की राजनीति में फिर हलचल मच गयी है. बुधवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सम्मान नहीं दिया, तो वह 48 घंटे के भीतर मुर्शिदाबाद की राजनीति का रंग बदल देंगे. कबीर ने कहा : हम सम्मान के साथ नेतृत्व के इंतजार में हैं. अगर हमारी लकीर पर पैर रखा गया, तो हम भी जवाब देना जानते हैं. उन्होंने नाम लिये बिना कांदी के तृणमूल विधायक अपूर्व सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब तक बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब चुप नहीं रहेंगे. वहीं, तृणमूल नेता सरकार ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि 2023 के पंचायत चुनावों के दौरान भरतपुर में गड़बड़ी कर कुछ लोग अफसरों की मदद से परिणाम प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा : अब कोई लूट नहीं चलेगी, हम हर इंच का हिसाब लेंगे.गौरतलब है कि कबीर पहले भी अपने बयानों को लेकर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर चुके हैं. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पहले चेतावनी दी थी कि सार्वजनिक रूप से पार्टी-विरोधी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बावजूद विधायक के बयान जारी हैं. फिलहाल पार्टी नेतृत्व की ओर से कबीर के ताजा बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि, तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है