अशोकनगर में घर की नींव खोदते समय मिलीं मानव खोपड़ियां, मचा हड़कंप
अशोकनगर थाना के कल्याणगढ़ बाजार के पास एक पुराना घर तोड़ने के बाद नयी नींव के लिए मिट्टी खोदते समय मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
दिवंगत माकपा नेता की थी जमीन
बंटवारे के बाद घर की नींव के लिए हो रहा था काम
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, होगी फॉरेंसिक जांच
बारासात. अशोकनगर थाना के कल्याणगढ़ बाजार के पास एक पुराना घर तोड़ने के बाद नयी नींव के लिए मिट्टी खोदते समय मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाते ही अशोकनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल वाली जमीन आशीष मुखर्जी के रिश्तेदारों की है. आशीष ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पहले उनके चाचा, दिवंगत माकपा नेता विजन मुखर्जी का घर इसी जगह पर था. रविवार को नींव के लिए मिट्टी खोदने के दौरान मिस्त्री ने खोपड़ियों और हड्डियों के मिलने की जानकारी दी. आशीष के परिवार का दावा है कि यह कंकाल बहुत पुराना है और वे इस इलाके में देश की आजादी से पहले से रह रहे हैं.
आशीष की पत्नी मौसमी ने बताया कि 2013 में उनके चचेरे ससुर और उनकी पत्नी की मौत के बाद से यह घर बंद था. जमीन का बंटवारा होने के बाद नया घर बनाने के लिए काम शुरू हुआ, तभी खोपड़ियां और हड्डियां मिलीं. मौके पर पहुंचे अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी ने दावा किया कि यह सब लेफ्ट के राज के समय हुआ. यह जमीन कभी स्वर्गीय माकपा नेता विजन मुखर्जी की थी. उन्होंने कहा कि यह कंकाल उस समय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाशें भी हो सकती हैं.
पुलिस ने खोपड़ियों और हड्डियों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अशोकनगर थाना प्रभारी चिंतामणि नस्कर समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. पुलिस का मानना है कि हड्डियां बहुत पुरानी हैं. फिलहाल जगह को घेर दिया गया है और घर पर काम रोक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
