राज्यपाल का सख्त रुख, आयोजकों की गिरफ्तारी के निर्देश
शनिवार को साॅल्टलेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान मची अफरातफरी से खेल प्रेमियों में भारी नाराजगी देखी गयी. इस घटना को कोलकाता के लिए काला दिन बताते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कथित कुप्रबंधन के लिए आयोजकों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये हैं.
कोलकाता.
शनिवार को साॅल्टलेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान मची अफरातफरी से खेल प्रेमियों में भारी नाराजगी देखी गयी. इस घटना को कोलकाता के लिए काला दिन बताते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कथित कुप्रबंधन के लिए आयोजकों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये हैं. राज्यपाल ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए मुख्य रूप से इवेंट के आयोजक जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग होने के बावजूद पुलिस भी हालात संभालने में नाकाम रही. लोक भवन के एक अधिकारी के अनुसार, राज्यपाल साॅल्टलेक स्टेडियम में मेसी दौरे के दौरान कामकाज और प्रबंधन की भारी कमी से बेहद हैरान हैं. राज्यपाल ने घटना के बाद राज्य सरकार को कई निर्देश जारी किये हैं. इनमें इवेंट के आयोजकों को गिरफ्तार करना, टिकट खरीदने वालों को पूरा पैसा वापस करना, स्टेडियम और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई आयोजकों से कराना, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराना और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करना शामिल है. इसके अलावा, भविष्य में ऐसे बड़े आयोजनों के लिए एक स्पष्ट स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू करने का निर्देश भी दिया गया है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि दर्शकों के लिए इंश्योरेंस स्कीम तैयार की जाये, जिसका प्रीमियम आयोजकों और स्पॉन्सर्स को देना होगा. अपने बयान में राज्यपाल ने कहा कि यह बेहद परेशान करने वाला और दुखद है कि कुछ निजी आयोजकों ने मेसी के नाम का इस्तेमाल कर आम लोगों के प्यार और सम्मान को केवल जल्दी पैसा कमाने का जरिया बना दिया. लोक भवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि राज्यपाल ने अपने पत्र में पूछा है कि मेसी के कोलकाता दौरे में राज्य सरकार की भूमिका क्या थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
