हावड़ा की टूटी सड़कें होंगी दुरुस्त दुर्गापूजा से पहले पूरा होगा काम

शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए हावड़ा नगर निगम और केएमडीए ने संयुक्त रूप से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 8, 2025 1:30 AM

40 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य शुरू

संवाददाता, हावड़ा.

शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए हावड़ा नगर निगम और केएमडीए ने संयुक्त रूप से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. ईस्ट-वेस्ट बाइपास सहित कई प्रमुख मार्गों पर काम जारी है. निगम का लक्ष्य है कि दुर्गापूजा से पहले अधिकांश सड़कों की मरम्मत पूरी हो जाये. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्य के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. ईस्ट-वेस्ट बाइपास, पिलखाना, जीटी रोड, बनारस रोड, सलकिया स्कूल रोड, घुसुड़ी और हावड़ा स्टेशन के आसपास की सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है. बताया जा रहा है कि कई सड़कों की सिर्फ मरम्मत नहीं, बल्कि उसे नये सिरे से बनाया जायेगा. इसमें मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्लों की सड़कों को भी शामिल किया गया है. दुर्गापूजा से पहले 80 फीसदी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि लगातार बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ था, लेकिन अब तेजी से मरम्मत हो रही है. दुर्गापूजा से पहले शहर की अधिकांश सड़कें दुरुस्त हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है