न्यूटाउन : बस्ती में लगी भयावह आग, दर्जनों झोपड़ियां हुईं खाक
एक-एक कर कई झोपड़ियों में लगी आग, सिलिंडरों में भी हुआ विस्फोट
मौके पर पहुंचीं दमकल की 15 गाड़ियां, गैस सिलिंडर से हो रहे थे धमाके कोलकाता. न्यूटाउन के इकोपार्क के घुनी इलाके में एक बस्ती में बुधवार की शाम भयावह आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका था. रह-रह कर आग की चिंगारी उठ रही थी. दमकल कर्मी तत्परता से कूलिंग प्रोसेस में लगे रहे. समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गयी हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े छह से सात बजे के बीच आग लगी. पहले एक झोपड़ी में आग लगी. फिर आसपास की झोपड़ियों में फैल गयी. झोपड़ी में ज्वलनशील पदार्थ के साथ-साथ गैस सिलिंडर माैजूद होने के कारण एक-एक कर कई गैस सिलिंडरों में भी विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैलती गयी. बताया जाता है कि करीब ढाई बीघा जमीन पर बस्ती है, जहां लगभग 250 से अधिक झोपड़ियां हैं. टीन और लकड़ी से बनीं झोपड़ियों में आग तेजी से फैल गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही थीं. संकीर्ण रास्ते होने के कारण अंदर प्रवेश करने में दमकलकर्मियों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकलकर्मी करीब एक घंटे देर से पहुंचे. स्थानीय लोगों ने ही शुरू में खुद पानी से आग बुझाने की कोशिश की. मौके पर इको पार्क थाने की पुलिस, विधाननगर के सीपी मुकेश कुमार और राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस पहुंचे. मंत्री ने कहा है कि खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. आग कैसे लगी, फाेरेंसिक जांच के बाद पता चल पायेगा. मौके पर स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर तत्परता से काम किया. खबर लिखे जाने तक आग नियंत्रित हो चुकी थी, अब आग आगे फैलने की संभावना नहीं थी. मौके पर स्थानीय विधायक तापस चट्टोपाध्याय भी पहुंचे थे. घटनास्थल पर प्लास्टिक और ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली, ऐसा बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
