छात्रा से छेड़खानी के विरोध में लोगों ने किया हाइवे जाम
बुधवार को छात्रा ने अपने स्कूल के कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत बनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी.
बनगांव. बनगांव में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना से गुस्साये छात्राओं, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने गंडापोटा हाई स्कूल फॉर गर्ल्स के परिसर और बनगांव-बगदा स्टेट हाईवे को करीब 8 घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोप स्कूल के एक अस्थायी कर्मचारी पर है. बुधवार को छात्रा ने अपने स्कूल के कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत बनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी. इसके बाद छात्राओं ने अपने माता-पिता और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन शुरू किया. हाइवे जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी. स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए. पुलिस ने नौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिनमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला और उनके काम में बाधा डालना शामिल है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा और छात्रा के न्याय के लिए यह कदम उठाया. पुलिस ने हालात को काबू में लाने के बाद हाइवे खोल दिया है और मामले की आगे जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
