उत्तर बंगाल में भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण 15 अगस्त तक राज्य के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 13, 2025 2:08 AM

कोलकाता. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण 15 अगस्त तक राज्य के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आइएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में निम्न दबाव प्रणाली और अधिक प्रभावी होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि 16 अगस्त तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आइएमडी ने 15 अगस्त तक उप-हिमालयी जिलों अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जतायी है.

इसमें कहा गया कि निम्न दबाव के क्षेत्र में माॅनसून की सक्रियता और हवा में उच्च नमी के सामूहिक प्रभाव के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है