उत्तर बंगाल में भारी, दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवा के अनुकूल रुख के कारण उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:11 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवा के अनुकूल रुख के कारण उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय है. शनिवार सुबह तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भीषण वर्षा (सात से 20 सेमी तक) की संभावना है. वहीं दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेमी तक) हो सकती है. विभाग ने यह भी कहा कि रविवार तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है. अन्य जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और गरज-बरस के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. दूसरी ओर, दक्षिण बंगाल में अगले दो-तीन दिनों तक छिटपुट बौछारें पड़ने का अनुमान है. हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल उत्तर बंगाल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है, जबकि जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक) जलपाईगुड़ी में सबसे अधिक 107 मिमी और अलीपुरद्वार में 43 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है