अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा पर स्वास्थ्य विभाग चिंतित, मांगी रिपोर्ट
राज्य स्वास्थ्य विभाग सरकारी और निजी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में है.
कोलकाता. राज्य स्वास्थ्य विभाग सरकारी और निजी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में है. आरजी कर कांड और दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब हाल ही में एसएसकेएम में एक महिला मरीज के शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इससे राज्य के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और विशेष सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी आलोचना हो रही है. पीजी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला : गत बुधवार रात पीजी अस्पताल में 15 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ आउटडोर विभाग में इलाज के लिए इंतजार कर रही थी. आरोप है कि उसी दौरान एक व्यक्ति, जो खुद को अस्पताल कर्मचारी बता रहा था और वार्ड बॉय के कपड़े पहने हुए थे, नाबालिग को दूसरी जगह ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़ित परिवार ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
स्वास्थ्य विभाग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट : स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन से इस घटना की विस्तार से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि किसे और कब गिरफ्तार किया गया, अधिकारियों की लापरवाही कहां हुई और पूरे मामले की जांच का ब्योरा. प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की चिंता है कि राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में ऐसी ही घटनाएं क्यों हो रही हैं और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
