‘जलतरंग’ पहल के तहत नाजिरगंज पहुंचे राज्यपाल, लोगों से की बातचीत
टोटो पर की सवारी, नमकीन के साथ चाय का लिया आनंद
टोटो पर की सवारी, नमकीन के साथ चाय का लिया आनंद
हावड़ा. ‘आमादेर ग्राम, आमादेर राज्यपाल’ कार्यक्रम के तहत जलतरंग पहल की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस हावड़ा पहुंचे. नदी मार्ग से होते हुए वह पहले नाजिरगंज घाट पहुंचे और फिर यहां से वह टोटो पर सवार होकर वार्ड नंबर-45 के नाजिरगंज इलाके का दौरा किया. यहां राज्यपाल ने लोगों से बातचीत की और उनकी सुविधाओं व असुविधाओं के बारे में जाना. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा कि वे अपने इलाके को बेहतर बनाने के लिए क्या विकास कार्य चाहते हैं. लोगों की समस्याएं को सुनकर उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान इस वार्ड की पूर्व पार्षद व एमएमआइसी नासरीन खातुन भी वहां पहुंचीं. पूर्व पार्षद ने राज्यपाल से कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि समय पर नहीं मिलने पर निगम इलाके के काम में बाधा आ रही है. यही वजह है कि विकास कार्य रुका हुआ है. राज्यपाल ने यहां एक चाय की दुकान पर चाय पी और नमकीन का भी आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने यहां एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से राज्यपाल सांकराइल और शिवपुर के कई स्कूलों में पहुंचे और बच्चों के साथ तस्वीर ली और दोपहर का खाना भी खाया. यहां से वह नदी मार्ग से बजबज के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
