पूजा के पूर्व जरूरतमंदोंे को साड़ी देगी सरकार

राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले राज्य की लगभग आठ से 10 लाख जरूरतमंद महिलाओं को पारंपरिक तांत साड़ियां उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 28, 2025 1:22 AM

कोलकाता. राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले राज्य की लगभग आठ से 10 लाख जरूरतमंद महिलाओं को पारंपरिक तांत साड़ियां उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया है. इस योजना पर अनुमानित 15 करोड़ रुपये का खर्च किया जायेगा. राज्य सरकार का दावा है कि यह योजना उन महिलाओं की मदद करेगी, जो त्योहार के दौरान नये कपड़े नहीं खरीद सकतीं. हालांकि, भाजपा ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे चुनावी फायदे के लिए किया गया कदम बताया है और राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसे अनुचित बताया है. तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह योजना किसी भी प्रकार के राजनीतिक भेदभाव से मुक्त है. गौरतलब है कि इससे पहले ममता सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए सरकारी अनुदान में वृद्धि और बिजली बिल में छूट की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है