सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने शुरू की बहाली

2016 के एसएससी पैनल रद्द होने के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राज्य सरकार ने उन शिक्षकों को उनके पुराने सरकारी पदों पर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो पहले अन्य विभागों में कार्यरत थे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:22 AM

नौकरी गंवानेवाले 20 शिक्षक लौटेंगे पुराने पदों पर

कोलकाता. 2016 के एसएससी पैनल रद्द होने के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राज्य सरकार ने उन शिक्षकों को उनके पुराने सरकारी पदों पर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो पहले अन्य विभागों में कार्यरत थे. सूत्रों के अनुसार, अब तक विभिन्न विभागों में 20 पूर्व शिक्षकों की बहाली को मंजूरी मिल चुकी है. ये शिक्षक पहले गृह, बिजली, आपदा एवं बचाव समेत कई विभागों में काम करते थे, लेकिन एसएससी परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर शिक्षक पद ग्रहण किया था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया था कि ऐसे मामलों में शिक्षकों को उनके पुराने पदों पर वापस लिया जाये. जानकारी के मुताबिक, करीब 4,500 प्रभावित लोगों ने पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदन किया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आवेदनों की जांच के बाद चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है