चोरी हुए ट्रक सहित लाखों का सामान बरामद
ट्रक पर लदा था दक्षिण मध्य रेलवे का सामान
ट्रक पर लदा था दक्षिण मध्य रेलवे का सामान हावड़ा. बागनान थाने की पुलिस ने ट्रक सहित लाखों रुपये का सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ट्रक पर दक्षिण मध्य रेलवे का 44 लाख रुपये का सामान लदा हुआ था. पुलिस ने ट्रक और सामान को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे का एक ट्रक बागनान थाना अंतर्गत चंद्रपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पार्किंग किया गया था. ट्रक में 44 लाख रुपये का 2500 इलास्टोमेरिक पैड लदा था. कुछ घंटे बाद ट्रक चालक ने देखा कि गाड़ी वहां नहीं है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस जांच में जुटी. करीब एक महीने की कोशिश के बाद पुलिस की मेहनत रंग लायी और सांकराइल थाना अंतर्गत आंदुल से मोहित सिंह नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के बाद पुलिस को ट्रक के बारे में पता चला और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद ट्रक के नंबर प्लेट को बदलते हुए उसका रंग भी बदल दिया गया था. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
