मालगाड़ी ने ट्रैक्टर को रौंदा एक की मौत, दो लोग गंभीर
जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंदी और दामोदरपुर के बीच, नंदी श्मशान के पास सोमवार दोपहर एक भयावह रेल दुर्घटना हुई.
प्रतिनिधि, जामुड़िया
जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंदी और दामोदरपुर के बीच, नंदी श्मशान के पास सोमवार दोपहर एक भयावह रेल दुर्घटना हुई. बाराबनी से अंडाल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने अचानक ईंटों से लदा एक ट्रैक्टर आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी ट्रैक्टर को सैकड़ों मीटर तक घसीटते हुए ले गयी, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. 36 वर्षीय ट्रैक्टर चालक भुटका सोरेन, निवासी शिरीश डांगा जो अपने परिवार के इकलौते सहारा थे, की मौत हो गयी. वहीं घायल राजू मुर्मू और सुनील टुडू को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
