जीएनआइपीएसटी व जेआइएस यूनिवर्सिटी ने फार्मा के क्षेत्र में टॉप 100 में बनाया स्थान

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को प्रतिष्ठित एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 रैंकिंग जारी की.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 5, 2025 1:48 AM

संवाददाता, कोलकाता.

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को प्रतिष्ठित एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 रैंकिंग जारी की. इसमें जेआइएस समूह शैक्षिक पहल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और निरंतर प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है. गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जीएनआइपीएसटी) और जेआइएस विश्वविद्यालय दोनों ने क्रमशः 85वें और 97वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष 100 फार्मा कॉलेजों में स्थान हासिल किया है. इस बीच, जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (जेआइएससीइ) और नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता की अपनी मजबूत विरासत को जारी रखते हुए देश के शीर्ष 300 इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है. यह मान्यता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक अनुसंधान और समग्र छात्र विकास के प्रति जेआइएस समूह की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए जेआइएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक तरनजीत सिंह ने कहा, “हमारे संस्थानों को एनआइआरएफ रैंकिंग में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं अपने सभी कॉलेजों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. विशेष रूप से नरूला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जीएनआइपीएसटी को, जो 2017 से लगातार एनआइआरएफ रैंकिंग में शामिल रहे हैं. यह मान्यता हमारे संकाय की कड़ी मेहनत, हमारे छात्रों के समर्पण और भविष्य के लिए तैयार नेताओं को तैयार करने के हमारे मिशन का प्रतिबिंब है. हम उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहेंगे और भारत के शिक्षा और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान करते रहेंगे. एनआइआरएफ रैंकिंग में लगातार मान्यता पूर्वी भारत में उच्च शिक्षा में अग्रणी के रूप में जेआइएस ग्रुप की भूमिका को रेखांकित करती है, जो दिमाग को आकार देने, छात्रों को सशक्त बनाने और देश की ज्ञान अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के अपने दृष्टिकोण को मजबूत करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है