राजारहाट : बस की चपेट में आने से युवती का हाथ कटा
विधाननगर के राजाराहाट में सिटी सेंटर टू के पास मंगलवार सुबह एक सरकारी बस की चपेट में आने से एक युवती का हाथ कट गया.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के राजाराहाट में सिटी सेंटर टू के पास मंगलवार सुबह एक सरकारी बस की चपेट में आने से एक युवती का हाथ कट गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का नाम प्रतिश्रुति रॉय चौधरी (25) है. वह दमदम कैंट की निवासी है. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे युवती अपनी दोस्त के साथ बाइक से न्यूटाउन सिटी सेंटर टू के बगल वाली सर्विस रोड से मेन रोड की ओर जा रही थी, उसी समय एक बस कैखाली से नारकेलबागान की तरफ जा रही थी. आरोप है कि बस ने तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों छिटक गये. बस का पिछला पहिया युवती के हाथ के ऊपर से गुजर गया. इससे युवती का हाथ कट गया. गुस्साएं लोगों ने हंगामा किया.
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. कुछ देर तक वह युवती सड़क पर ही छटपटाती रही. कोई मदद को सामने नहीं आया. फिर पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
