एसएसकेएम के शौचालय में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार
शहर के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में 15 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एनआरएस अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
शहर के एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में 15 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एनआरएस अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पहचान अमित मलिक के तौर पर हुई है. पता चला है कि आरोपी अमित मलिक पहले शंभुनाथ पंडित अस्पताल में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था. अब वह एनआरएस अस्पताल में काम करता है. भवानीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि किशोरी अपने परिवार के साथ बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के सिलसिले में आयी थी. आरोप है कि उसी दौरान अमित मलिक ने खुद को अस्पताल का डॉक्टर बताकर किशोरी को एसएसकेएम के ट्रॉमा केयर सेंटर के शौचालय में ले गया. कथित तौर पर वहां नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया. अस्पताल के एक डॉक्टर को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में अक्सर आवाजाही करता था आरोपी: कुछ लोगों का दावा है कि आरोपी एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में अक्सर देखा जाता था. कई लोगों का कहना है कि अमित अस्पताल में ‘दलाली’ का काम करता है. गिरफ्तार अमित मलिक से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इसके पहले कोलकाता से सटे हावड़ा के उलबेड़िया के अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप एक ट्रैफिक होमगार्ड और उसके पड़ोसियों पर लग चुका है. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
