बांग्लादेशी युवक के प्यार में सरहद पार गयी युवती, लौटते समय पकड़ी गयी
हावड़ा की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी युवक से प्यार हो गया.
सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार, युवक निकला शादीशुदा और बच्चों का पिता
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
हावड़ा की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी युवक से प्यार हो गया. उसके प्यार में वह युवती बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश चली गयी. वहां युवक की असलियत का पता चलने पर धोखा मिलने के बाद, लौटते समय वह उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर के तराली सीमा पर पकड़ी गयी. जानकारी के अनुसार, युवती का नाम सबीना बीबी है. उसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़कर स्वरूपनगर थाने के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, युवती को कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिये एक बांग्लादेशी युवक से प्यार हो गया था, इसीलिए वह बिना किसी दस्तावेज के चोरी-छिपे अवैध रूप से बंगलादेश पहुंच गयी. अपने प्रेमी से मिलने के लिए बेताब युवती तमाम बाधाओं को पार करते हुए बंगलादेश पहुंची, लेकिन अंत में वहां उसे पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
धोखा मिलने के बाद युवती वापस लौट रही थी. देश लौटने की कोशिश में सीमा पर वह बीएसएफ के हाथों पकड़ी गयी. तराली सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने जब उसे पकड़ा और पूछताछ की, तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पायी. अंत में उसे स्वरूपनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
