युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर हमला

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By GANESH MAHTO | January 6, 2026 1:38 AM

बारासात. अशोकनगर थाना क्षेत्र के बनबनिया इलाके में एक युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर उसके मंगेतर पर बेरहमी से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम सुमित भद्रा है. बताया गया है कि सुमित की शादी हाबरा की रहने वाली एक युवती से तय है. रविवार रात सुमित अपनी मंगेतर के साथ अशोकनगर में एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. बनबनिया के पास उनकी कार ट्रैफिक जाम में फंस गयी. इसी दौरान आरोप है कि कुछ बदमाशों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी और उसका हाथ पकड़कर कार से बाहर खींचने की कोशिश की. जब सुमित ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. हमले में सुमित की आंख, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. पीड़ित की ओर से मुख्य आरोपी अभिषेक दे उर्फ चांद समेत कई अन्य के खिलाफ अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अभिषेक होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है