गैस टैंकर मकान से टकराया, रिसाव से मची दहशत

टक्कर के बाद टैंकर पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा. पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

By GANESH MAHTO | March 17, 2025 12:14 AM

सतर्कता से टला बड़ा हादसा बीरभूम. जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के नोयापाड़ा इलाके में शनिवार देर रात एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद एक मकान से टकरा गया. टक्कर के बाद टैंकर पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा. पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इलाके में कड़ी सतर्कता, आग जलाने पर पाबंदी ः पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी. किसी भी घर में आग जलाने की अनुमति नहीं दी गयी ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. मस्जिद से माइकिंग कर दो सौ मीटर तक के क्षेत्र में आग न जलाने की चेतावनी दी गयी. एहतियात के तौर पर इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी गयी. विशेषज्ञों ने किया गैस रिसाव बंद रात साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी. देर रात दुर्गापुर से गैस विशेषज्ञों के पहुंचने के बाद रिसाव को नियंत्रित किया गया. इसके बाद क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाया गया. रातभर दहशत में रहे लोग इस हादसे के कारण स्थानीय लोग पूरी रात दहशत में रहे. पंचायत प्रधान रिपन शेख ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में टैंकर का चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार तड़के साढ़े तीन बजे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है