बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने अपने जन्मदिन पर दी बड़ी सौगात, 5 किमी लंबे गंगासागर सेतु की रखी आधारशिला
Gangasagar Setu News: बंगाल चुनाव से पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जन्मदिन पर दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गंगासागर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए एक करीब 5 किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी है. इस पुल को गंगासागर सेतु का नाम दिया गया है. इस पुल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सालों पर लोग गंगासागर आकर कपिल मुनि के मंदिर में पूजा कर पायेंगे.
Table of Contents
Gangasagar Setu News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सागर द्वीप को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए मुरीगंगा नदी पर लगभग 5 किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी. सागर द्वीप पर ही वार्षिक गंगासागर मेला आयोजित किया जाता है. इस पुल के निर्माण पर 1,670 करोड़ रुपए की लागत आयेगी. इस पुल को ‘गंगासागर सेतु’ नाम दिया गया है. यह पुल हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित सागर द्वीप को हर मौसम में सड़क संपर्क उपलब्ध करायेगा.
14 जनवरी को सागर द्वीप में लगता है गंगासागर मेला
दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप पर हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संगम में स्नान करने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल सरकार और निर्माण कार्य का ठेका पाने वाली कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड’ (एलएंडटी) के बीच दस्तावेजों का औपचारिक आदान-प्रदान किया गया.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Gangasagar Setu News: 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा गंगासागर सेतु
अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि पुल का निर्माण 2 वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल सागर द्वीप तक केवल नौका के जरिये लोग पहुंच पाते हैं. गंगासागर मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और ज्वार-भाटे की वजह से अक्सर बाधित हो जाती है. इस पुल की लंबाई करीब 5 किलोमीटर होगी. इस पुल का निर्माण हो जाने के बाद सागर द्वीप आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
इसे भी पढ़ें
गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं को ममता बनर्जी देंगी 2500 करोड़ की सौगात
गंगासागर मेले के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
गंगासागर : कटाव प्रभावित इलाकों की हो रही मरम्मत
इस बार के गंगासागर मेले में आयेंगे डेढ़ करोड़ से भी अधिक तीर्थयात्री
