इस बार के गंगासागर मेले में आयेंगे डेढ़ करोड़ से भी अधिक तीर्थयात्री

कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास का दावा

By GANESH MAHTO | January 5, 2026 1:46 AM

गंगासागर सेतु का निर्माण होने से पूरी होगी तीर्थयात्रियों की वर्षों पुरानी मांग

सागरद्वीप. दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले गंगासागर मेला में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक होगी, क्योंकि इस बार महाकुंभ नहीं है और ना ही हरिद्वार सहित अन्य स्थानों पर कोई खास आयोजन हो रहा है, इसलिए इस बार गंगासागर मेले में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इस आशय की जानकारी कपिल मुनि मंदिर आश्रम के महंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार गंगासागर में डेढ़ करोड़ से अधिक पुण्यार्थी आने की संभावना है. श्री दास ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में यहां आधारभूत सुविधाओं का काफी विकास हुआ है. पहले की तुलना में गंगासागर मेला पहुंचना काफी आसान हो गया है.

वहीं, सागर तट पर कटाव की समस्या पर संजय दास ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन तटवर्ती इलाका केंद्र सरकार के अधीन पड्ता है. इसलिए सागर तट पर कटाव की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए केंद्र सरकार को भी पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कपिल मुनि मंदिर को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को मिल कर काम करना होगा. उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस दिशा में दोनों सरकारें आवश्यक कदम उठायेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मंदिर कमेटी की ओर से भी यथासंभव मदद की जायेगी.

गंगासागर सेतु होगा तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार की सौगात

मूड़ी गंगा नदी पर गंगासागर सेतु के निर्माण होने के संबंध में संजय दास ने कहा कि गंगासागर मेला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुण्य स्नान मेला है, जहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग नदी मार्ग से पहुंचते हैं. गंगासागर मेला आने के लिए सभी पुण्यार्थियों को नदी पार कर यहां पहुंचना पड़ता है. मूड़ी गंगा नदी पर सेतु बनने से आसानी से कपिल मुनि मंदिर तक पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पुण्यार्थियों के लिए सौगात है. उन्होंने इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है